नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा जहां खुद की जमीनी तैयारी में जुटी है, वहीं कांग्रेस व तृणमूल कांग्रेस में सेंध लगाने की कोशिश भी कर रही है। कांग्रेस में नाराज चल रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री अधीर रंजन चौधरी के साथ भाजपा नेता संपर्क में हैं। दूसरी तरफ, तृणमूल कांग्रेस में हुमायूं कबीर जैसे नेताओं की बगावत को भी हवा दी जा रही है। पश्चिम बंगाल में भाजपा और तृणमूल कांग्रेस में लगभग सीधे मुकाबले के बावजूद भाजपा के लिए बहुमत के आकंड़े तक पहुंचना बेहद मुश्किल काम है। इसकी एक वजह भाजपा का राज्य में व्यापक विस्तार और स्थानीय बड़े नेताओं की कमी है। इसके लिए पार्टी में पूर्व में भी दूसरे दलों से कई नेता आए हैं, लेकिन इतने बड़े राज्य में हर क्षेत्र में जड़े जमाने के लिए उसे और प्रभावी नेत...