नई दिल्ली, अप्रैल 14 -- वक्फ कानून के विरोध में पूरे पश्चिम बंगाल में हिंसा चरम पर है। आगजनी और तोड़तोड़ की खबरों के बीच तीन लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं कई लोगों के घायल होने की भी खबर है। मुर्शिदाबाद के बाद सोमवार को दक्षिण 24 परगना जिले में भी हालात बेकाबू हो गए। कथित तौर पर हिंसा तब शुरू हुई जब पुलिस इंडियन सेकुलर फ्रंट के कार्यकर्ताओं को कोलकाता के रामलीला मैदान में जाने से रोक रही थी। यहां वक्फ कानून के विरोध में बड़ी रैली का आयोजन किया गया था। राज्य में हो रहे इस बवाल के बीच खबरें आई हैं कि इस सांप्रदायिक हिंसा को भड़काने के पीछे बांग्लादेश से जुड़े एक आतंकी संगठन का हाथ हो सकता है। न्यूज 18 की एक रिपोर्ट में खुफिया सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि हो सकता है कि पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा के तार जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश से...