कोलकाता, नवम्बर 2 -- पश्चिम बंगाल में एक बार फिर गैंगरेप की घटना सामने आई है। इस बार राजधानी कोलकाता के दमदम इलाके में घटना हुई है। यहां पर सातवीं में पढ़ने वाली लड़की के साथ गैंगरेप का शिकार बनाया गया। इस मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि घटना शनिवार शाम को उस समय हुई, जब छात्रा ट्यूशन से घर लौट रही थी। उन्होंने बताया कि आरोपियों में से एक उसे पार्क में ले गया, जहां दो और व्यक्ति भी आ गए। कुछ भी न बताने की धमकी दीअधिकारी ने पीड़िता की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के हवाले से बताया कि लड़की को जबरन ई-रिक्शा पर बैठाकर कुछ दूरी पर एक झोपड़ी में ले जाया गया, जहां उसका यौन उत्पीड़न किया गया। अधिकारी के मुताबिक, बाद में तीनों आरोपियों ने लड़की को वहां से जाने दिया...