मुरादाबाद, अप्रैल 19 -- विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने पश्चिमी बंगाल की सरकार पर वक्फ कानून के विरोध की आड़ में हिंदू समाज के उत्पीड़न और राष्ट्र विरोधी ताकतों को बढ़ावा देने के का आरोप लगाया। इसके विरोध में कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और वहां राष्ट्रपति शासन लगवाने की यही मांग की। उन्होंने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन भी एडीएम ममता मालवीय को सौंपा। ज्ञापन में आरोप लगाया कि वक्फ कानून को लेकर लोगों को गुमराह कर पश्चिमी बंगाल को हिंसा की आग में जलाया जा रहा है। हिंदू समाज के लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है। हिंदू एवं राष्ट्र विरोधी तत्वों को संरक्षण दिया जा रहा है। इससे बंगाल की स्थिति चिंताजनक हो गई है। मुर्शिदाबाद से शुरू हुई हिंसा पूरे बंगाल में फैलती जा रही है। दंगाइयों के सामने शासकीय तंत्र असहाय नजर आ रहा है। इससे पहले की स्थिति नियं...