कोलकाता, अगस्त 25 -- पश्चिम बंगाल की राजनीति में मतुआ समुदाय हमेशा सत्ता की कुंजी रहा है। इस समुदाय को लेकर अक्सर सियासी हलचल देखने को मिलती है। अब खबर है कि हाल के महीनों में मतुआ समुदाय के प्रमुख संगठन, अखिल भारतीय मतुआ महासंघ ने बनगांव के ठाकुरनगर ठाकुरबाड़ी से करीब दो लाख 'धार्मिक कार्ड' जारी किए हैं। इनका मकसद मतुआ समुदाय के लोगों को नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के तहत नागरिकता के लिए आवेदन में सहायता करना है। दरअसल, एसआईआर की चेतावनी के बीच उत्तर 24 परगना के बनगांव में, राज्य भर से मतुआ समुदाय के लोग 'मतुआ' सदस्यता कार्ड और मतुआ महासंघ के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर के निवास, ठाकुरनगर स्थित मतुआ मुख्यालय से जारी धार्मिक प्रमाण पत्र लेने के लिए कतार में हैं। अखिल भारतीय मतुआ महासंघ के महासचिव महितोष बैद्य ने बताया कि महा...