दीघा (पश्चिम बंगाल), अप्रैल 30 -- पश्चिम बंगाल की राजनीति में दो धुर विरोधी दलों के दो बड़े नेताओं की मुलाकात से राज्य का सियासी पारा अचानक चढ़ गया है और चर्चा होने लगी है कि दोनों की मुलाकात के क्या मायने हैं? कहीं कोई सियासी खिचड़ी तो नहीं पक रही है? दरअसल, राज्य की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सुप्रीमो ममता बनर्जी ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष के साथ अनौपचारिक मुलाकात की। ये मुलाकात दीघा में नवनिर्मित जगन्नाथ मंदिर के उद्घाटन समारोह में हुई। भाजपा नेताओं ने सीएम से दिलीप घोष की मुलाकात पर नाराजगी जताई है। हालांकि, दिलीप घोष का नाम लिए बगैर शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि मैं किसी के व्यक्तिगत व्यवहार पर टिप्पणी नहीं करूंगा। दिलीप घोष वहां अपनी नव विवाहित पत्नी रिंकू मज...