किशनगंज, नवम्बर 30 -- किशनगंज। संवाददाता पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल शनिवार को किशनगंज पहुंचे।डीआईजी सीधे एससीएसटी थाना पहुंचे। डीआईजी पहले एससीएसटी थाना का निरीक्षण करने एससीएसटी थाना पहुंचे। इससे पूर्व पुलिस लाइन के जवानों ने डीआईजी को गॉड ऑफ ऑनर दिया। डीआईजी ने कांडों की समीक्षा के साथ साथ थाना की साफ सफाई, आंगतुकों के पहुंचने को लेकर व्यवस्था आदि का जायजा लिया। विशेष रूप से कांडों का निरीक्षण किया।डीआईजी ने पूरे थाना परिसर का जायजा लिया।डीआईजी ने थाना की संचिकाओं की भी अद्यतन स्थिति की जानकारी ली।साथ ही एससीएसटी थाना में दर्ज कांडों की भी समीक्षा की।इसके बाद डीआईजी श्री मंडल ने महिला थाना के कांडों की समीक्षा की। डीआईजी ने लंबित कांडो के समय पर निष्पादन का निर्देश दिया।डीआईजी ने महिला संबंधित गम्भीर मामलों में दर्ज...