नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- पश्चिम बंगाल में मूसलाधार बारिश की संभावना के बीच राज्य सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है। मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि 1 अक्टूबर को राज्य के बड़े हिस्से में भारी से भारी बारिश हो सकती है। बारिश से राज्य में जन-जीवन अस्तव्यस्त हो सकता है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने संभावित बारिश को देखते हुए आपातकालीन व्यवस्था करने का आदेश दिया है। सभी संबंधित विभागों को अलर्ट पर रखा गया है। इसके अलावा मुख्यमंत्री खुद स्थिति पर करीबी नजर रख रही हैं। कोलकाता और आसपास के इलाकों में भारी बारिश के चलते कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई है। प्रशासन ने एक कंट्रोल रूम भी शुरू किया है जो कि एक आईएएस अधिकारी की निगरानी में काम कर रहा है। 26 सितंबर को ही कंट्रोल रूम ने काम करना शुरू कर दिया था। यह 7 अक्टूबर तक चलता रहेगा। बता दें कम मौसम विभा...