चिरैया, अगस्त 15 -- पश्चिम बंगाल के बर्धमान में शुक्रवार को हुए बिहार के 11 लोगों की मौत हो गई। जिसमें पूर्वी चंपारण के 10 यात्री शामिल हैं। जबकि कई यात्री घायल हैं। इनमें अधिकतर मृतक चिरैया थाना क्षेत्र, एक मोतिहारी और एक अरेराज का बताया जा रहा है। बस में 50 से अधिक यात्री सवार थे। बस गंगासागर से लौट रही थी। तभी घटनास्थल पर चालक के झपकी लग जाने से सड़क पर खड़े ट्रक से बस टकरा गई। बस चिरैया से 11 अगस्त को तीर्थ यात्रियों को लेकर देवघर के लिए रवाना हुई थी। वहां से तारापीठ, गंगासागर होकर वापस बस लौट रही थी। अब तक मिली जानकारी के अनुसार मृतकों में चिरैया थाने के सरसवा के नगीना सहनी(70), योगी साह(74), हरि पासवान की पत्नी, ललबेगिया गांव के राजू सहनी की पत्नी मीरा देवी(55) , उसका पुत्र अमरजीत कुमार(13), मोतिहारी मठिया निवासी नरेश पासवान व बस चा...