जामताड़ा, अक्टूबर 11 -- मिहिजाम,प्रतिनिधि। पश्चिम बंगाल के सालानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रूपनारायणपुर आउट पोस्ट के अलग-अलग हिस्सों में लगातार हो रही चोरी और लूट की घटनाओं से परेशान लोगों को आखिरकार राहत मिली है। बंगाल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बीती रात मालबहाल इलाके में छापेमारी कर चोरी के आरोप चार शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में नसीम खान, राजू ठाकुर, राहुल हाड़ी और विशाल हाड़ी शामिल हैं। ये सभी किसी बड़ी वारदात की साजिश रच रहे थे। पुलिस ने इन आरोपियों के पास से एक बंदूक, कई कारतूस, दो चाकू और एक कृपाण बरामद किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, नसीम खान और उसके साथी पहले भी कई आपराधिक घटनाओं में शामिल रह चुके हैं। पूछताछ में चारों ने हाल में हुई कई चोरियों की बात स्वीकार की है। पुलिस अब इन आरोपियों को आसनसोल को...