भागलपुर, दिसम्बर 8 -- झाझा, नगर संवाददाता कहते हैं कभी-कभी समझदारी भी काम नहीं आती है। तभी तो एक पढ़े-लिखे सरकारी शिक्षक के घर में धोखाधड़ी करके पुलिस की वर्दी में सुबह-सुबह पहुंच कर बेटी की शादी के लिए रखे गहने एवं पत्नी के सारे गहने घर में घुस कर लगभग पांच की संख्या में आए लोग चंपत कर गए। गृह स्वामी एवं शिक्षक टेलवा मुख्य बाजार के निवासी संजीव गुप्ता ने बताया कि सुबह लगभग 6:30 बजे की घटना है। मैं अपने बेटे को ट्यूशन के लिए घर से छोड़कर वापस घर में बैठा था कि तभी दरवाजे पर आवाज आई। जाकर देखा तो चार लोग पुलिस की वर्दी में थे। एक पुलिस गाड़ी थी और एक व्यक्ति सादे ड्रेस में थे। उन लोगों ने कहा कि आपके यहां गलत काम होता है। हम लोग रेड करने आए हैं। चकाई थाना से आए हैं बंगाल पुलिस हैं और इतना कह कर घर में प्रवेश कर गए। घर के अंदर घुसने के बाद ...