अररिया, नवम्बर 29 -- अररिया, निज संवाददाता जिले के ट्रक मालिकों ने बिना चालान और बगैर वैध कागजात के पश्चिम बंगाल नंबर की ओवरलोडेड बालू ट्रक पर कार्रवाई को लेकर शुक्रवार को डीएम को ज्ञापन सौंपा।ट्रक मालिकों के द्वारा डीएम को सौंपे गए ज्ञापन की प्रतिलिपि जिला खनन पदाधिकारी,एसपी, एसडीएम को भी दी गई।डीएम को सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि पश्चिम बंगाल से बालू लदा ओवरलोडेड ट्रक बिना चालान और वैध कागजात के ही एनएच 327ई पर प्रतिदिन डेढ़ से दो सौ की संख्या में प्रवेश करती है। पश्चिम बंगाल नंबर की यह ट्रक 65 से 70 टन बालू लोड कर गलगलिया,ठाकुरगंज, बहादुरगंज के रास्ते अररिया जिला में प्रवेश करती है।जबकि बिहार खनन अधिनियम के तहत 18 चक्का ट्रक में 39 टन बालू लोड करने का प्रावधान है। वहीं छह चक्का मिनी ट्रक में सात टन बालू लोड करने का प्रावधान निर्धारि...