गाजीपुर, जनवरी 15 -- खानपुर। कोलकाता में आयोजित ऑल इंडिया फाइव ए साइड भोलानाथ पान मेमोरियल चैलेंज हॉकी प्रतियोगिता में करमपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बंगाल टाइगर को पराजित कर खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता में जिले की छात्रा खिलाड़ियों ने दमदार खेल का प्रदर्शन कर सभी का ध्यान आकर्षित किया। टीम की जीत पर प्रबंधक अनिकेत सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत, लगन और अनुशासन का परिणाम है, जो पूरे स्टेडियम परिवार के लिए गर्व की बात है। जिला हॉकी टीम एसोसिएशन के सचिव मनोज सिंह ने भी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ये खिलाड़ी भविष्य में जिले और प्रदेश का नाम और रोशन करेंगे। इस अवसर पर इंद्रदेव राजभर, पूजा सिंह, विपुल चौबे, अदालत यादव और ध्रुव सहित कई खेल प्रेमियों ने विजेता टीम ...