सोनभद्र, जुलाई 9 -- अनपरा,संवाददाता। अनपरा फुटबॉल प्रीमियर लीग के बुधवार को खेले गये फाइनल मुकाबले में वॉरियर्स ने कड़े संघर्ष में बंगाल टाइगर्स को एक गोल से शिकस्त दे खिताब पर कब्जा किया। सीआईएसएफ मैदान में शुरू हुए मैच में दोनों ही टीमें एक दूसरे पर लगातारआक्रमण करती रही लेकिन मैच के निर्धारित समय तक दोनों ही टीम गोल करने में सफल नहीं हो सकी। एक्स्ट्रा टाइम के पहले हॉफ में अभिषेक ने शानदार गोल मारकर वॉरियर्स को एक गोल की बढ़त दिला दी। मैच के अंतिम समय तक बंगाल टाइगर्स की टीम ने कोशिश की पर सफल नहीं हो सकी और फाइनल मैच को वॉरियर्स ने 1-0 जीत लिया प्रतियोगिता में उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करने में बेस्ट डिफेंडर विशाल चौधरी ,बेस्ट मिडफील्डर मासूम ,बेस्ट फॉरवर्ड अभिषेक जायसवाल,बेस्ट गोल कीपर राजू सिद्दीकी एवं मैन ऑफ दी टूर्नामेंट का पुरस्कार...