कटिहार, जून 27 -- बारसोई, निज प्रतिनिधि प्रखंड के चांदपारा पंचायत अंतर्गत बनभूई होते हुए पश्चिम बंगाल मुख्य सड़क जर्जर एवं घुटने तक जल जमाव एवं कीचड़ होने से लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध ग्रामीण मोहम्मद सलीम, मोहम्मद तहजीब, मोहम्मद अली, मोहम्मद सोहेल, मोहम्मद रउफ आदि ग्रामीणों ने कहा कि हल्की सी बारिश होते ही सड़क के ऊपर घुटने भर पानी हो जाते हैं। जिसके कारण स्थानीय लोगों के साथ राहगीरों को आने-जाने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। लोगों ने कहा लगभग 4 साल से इस सड़क में कोई काम नहीं हुआ। जिसके कारण आए दिन जर्जर और जल जमाव के कारण सड़क पर हादसा होते रहता है। वही सड़क से जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने से जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है। सबसे बड़ी बात यह है कि यह सड़क पश्चिम बंगाल को...