देहरादून, नवम्बर 27 -- बिहार में बंपर जीत के बाद भाजपा का फोकस अब पश्चिम बंगाल चुनाव पर है। इसके लिए पार्टी हाईकमान ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए देशभर से भाजपा के कद्दावर नेताओं की लिस्ट तैयार की गई है। इसमें एक नाम उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का भी है। भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें पश्चिम बंगाल में बड़ी जिम्मेदारी दी है। पार्टी हाईकमान ने पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले पार्टी की जमीन तैयार करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर छह नेताओं को तैनात किया है। इसमें एक डॉ. धन सिंह रावत का भी नाम है।धन सिंह रावत को क्या जिम्मेदारी मिली डॉ. रावत को छत्तीसगढ़ के संगठन मंत्री पवन साई के साथ राजबंगा क्षेत्र में तैनात किया गया है। इस क्षेत्र में पुरुलिया और वर्धमान जैसे इलाकों में पार्टी कैडर को चुनावों के लिए...