धनबाद, जनवरी 13 -- बाघमारा, प्रतिनिधि। कोयला क्षेत्र बोकारो के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) आनंद प्रकाश ने सोमवार को बाघमारा थाना का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना परिसर में स्वच्छता का जायजा लिया और स्वयं पौधारोपण भी किया। निरीक्षण के क्रम में डीआईजी ने थाने के लंबित कांडों के निष्पादन, स्टेशन डायरी, आगंतुक पंजी, हाजत पंजी, ओडी रजिस्टर और वारंट पंजी सहित सभी महत्वपूर्ण अभिलेखों व रिकॉर्ड का बारीकी से अवलोकन किया। थाना प्रभारी अजीत कुमार से क्षेत्र की शांति व्यवस्था और दिवा-रात्रि गश्ती के संबंध में विस्तृत जानकारी लेते हुए डीआईजी ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बंगाल चुनाव के मद्देनजर धनबाद में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है और क्षेत्र की हर गतिविधि पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। इसके लिए संबंधित थाना प्रभारियों को ...