जमशेदपुर, अक्टूबर 11 -- शांति निकेतन स्थित विश्व भारती यूनिवर्सिटी के नौ युवा कलाकारों के दल ने शुक्रवार को बंगाल क्लब स्थित नंदलाल बोस आर्ट गैलरी में तीन दिवसीय आर्ट प्रदर्शनी चितरंग की शुरुआत की। प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता तरुण कुमार, वरिष्ठ कलाकार विप्लव राय और शिवेंदु विश्वास ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसमें विश्व भारती विश्वविद्यालय की कलाकार सायोनी मित्रा, संपूर्णना मंडल, अभिषेक मंडल, राजकुमार हलधर, श्रेया दत्ता, अर्पण मंडल, सूरज दास, शुभोजीत बाउरी और तनुश्री बनर्जी की लगभग दो दर्जन कलाकृतियों का प्रदर्शन किया गया। इनमें ग्रामीण परिवेश, भारत की समृद्ध कला विरासत, मॉडर्न आर्ट और समसामयिक विषयों पर आधारित पेंटिंग शामिल हैं। इस दौरान श्रेया दत्ता द्वारा प्रस्तुत कला नाटिका भी विशेष आकर्षण रही, जिसमें प्लास्टिक क...