पटना, दिसम्बर 18 -- स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि पश्चिम बंगाल की मतदाता सूची का ड्राफ्ट जारी होने के बाद ये बात स्पष्ट हो गया है कि सीएम ममता बनर्जी ने घुसपैठियों को शरण दी थी। इस ड्राफ्ट में 58 लाख से ज्यादा लोगों के नाम कटे हैं। इससे भी ज्यादा हैरान करने वाली बात यह है कि 1.90 करोड़ से ज्यादा मतदाताओं को संदिग्ध श्रेणी में रखा गया है। मंगल पांडेय ने गुरुवार को विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पश्चिम बंगाल में कुल वोटरों की संख्या करीब सात करोड़ 66 लाख है। दावा किया जा रहा है कि इन संदिग्ध मतदाता में बड़ी संख्या में बांग्लादेशी घुसपैठिए हो सकते हैं। चुनाव आयोग ने एसआईआर के दौरान भरे गए फॉर्म की जांच से कई गड़बड़ियां पकड़ी हैं। चुनाव आयोग को करीब 12 लाख ऐसे फॉर्म मिले, जिनमें पिता और बच्चे की उम्र का अंतर 15 साल से कम है। इस प्रकार आठ लाख...