पूर्णिया, जुलाई 4 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। वह कुछ अलग दौर था, जब पूर्णिया में बड़े डीलरों से छोटे- छोटे धंधेबाजों का कारोबार चलता था। जिससे कम मुनाफे में इन छोटे-छोटे कारोबारियों को संतोष करना पड़ता था। इन दौर में पुलिस का स्थानीय माफियाओं पर कड़ा प्रहार के साथ ही इसके धंधे कई दिनों तक मंदे ही चलते थे। परन्तु धीरे- धीरे दौर बदलता गया और बंगाल के काराबारियों के सीधे संपर्क में तस्कर आते गए। जिसके बाद इसके कारोबार ने रफ्तार पकड़ी तो शहर की सड़कों से होता हुआ इसने गांवों की डगर पकड़ ली है। पिछले चार दिनों में सदर थाना क्षेत्र एवं डंगराहा ओपी क्षेत्र से धराए युवकों ने पुलिस को बताया है कि वे बंगाल से स्मैक खरीदकर लाते हैं एवं शहर में इसकी सप्लाई करते हैं। बताया जाता है कि वहां 100 ग्राम स्मैक के जीपर के लिए उन्हें 75 से 80 हजार रूप...