जमशेदपुर, जनवरी 28 -- जमशेदपुर। टाटानगर-छपरा एक्सप्रेस और अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस का ठहराव पश्चिम बंगाल के स्टेशनों पर ठहराव बढ़ रहा है। दक्षिण पूर्व रेलवे जोन के अनुसार, टाटा-छपरा एक्सप्रेसअप 29 जनवरी से बराभूम और 30 जनवरी से बर्नपुर स्टेशन पर रूकेगी। जबकि, टाटानगर से गुजरने वाली हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस 30 जनवरी की रात से पंसकुरा स्टेशन पर रुकेगी। यात्री सुविधा में रेलवे ने दोनों ट्रेनों को ठहराव दिया है। इधर, लाइन मरम्मत कार्य के चलते टाटा-राउरकेला मेमू ट्रेन 3 फरवरी को रद्द रहेगी। राउरकेला-हटिया मेमू ट्रेन भी 4 फरवरी को रद्द होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...