अलीगढ़, जून 29 -- -बंगाल के सिलीगुड़ी के हिल कार्ट रोड पर ज्वैलरी स्टोर में हुई थी लूटपाट -लुटेरों ने गार्ड को बांधकर बंदूक की नोंक पर करोड़ों रुपये के सोने-हीरे के आभूषण लूटे -एक अन्य ज्वैलरी स्टोर से भी 7-8 लुटेरों के गिरोह ने करोड़ों के आभूषण लूटे दादों, संवाददाता। बंगाल के सिलीगुड़ी लूटकांड में दादों का युवक भी शामिल था। शुक्रवार को बंगाल पुलिस दादों आ गई। यहां अलीगढ़ पुलिस के साथ आरोपियों की तलाश में अलग-अलग गावों में दबिश दी जा रही है। कुछ संदिग्धों को भी उठाया गया है। पुलिस पकड़ेगए आरोपियों से पूछताछ कर रही है। बंगाल के सिलीगुड़ी के हिल कार्ट रोड पर स्थित एक ज्वैलरी स्टोर में बीते रविवार को लूटपाट की घटना हुई थी। इस घटना में सात-आठ लुटेरों ने दुकान में घुसकर कर्मचारियों और सुरक्षा गार्डों को बंधक बनाकर वारदात को अंजाम दिया था। बंदूक की नो...