पूर्णिया, जुलाई 7 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।सरसी के मसूरिया गांव से अनाज जब्ती के मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। अनाज छत्तीसगढ़ में लोड हुआ और इसे बंगाल पहुंचना था, परन्तु चालक ने रूट को बदलते हुए ट्रक को मसूरिया गांव पहुंचा दिया। इस खेल में मसूरिया के रहने वाले एक शख्स की भूमिका मास्टरमाइंड के रूप में सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ से जब अनाज चला तो बंगाल के व्यापारी ट्रक चालक से फोन के जरिए संपर्क साधने लगे। ट्रक चालक उन्हें झांसा देता रहा, फिर अचानक उसका मोबाइल स्वीच आफ आने लगा। व्यापारियों को मामले में शक हुआ तो इसकी खोजबीन की जाने लगी। तब तक सदर थाना के बारसोनी एवं बागेश्वर से गुलाबबाग टीओपी पुलिस ने 422 बोरी अनाज जब्त किया। इसी दौरान पुलिस को भनक लगी कि सरसी के मसूरिया में एक ट्रक से अनाज अनलोड किया गया ह...