घाटशिला, सितम्बर 10 -- घाटशिला। सोमवार को कुर्ला हावड़ा एक्सप्रेस से जिस व्यक्ति का शव घाटशिला स्टेशन पर रेल पुलिस ने बरामद हुआ था, उस व्यक्ति की पहचान हो गयी है। व्यक्ति की पहचान बंगाल के नदिया जिला के बिनपुर थाना के रामपुर ग्राम के मुकेश घोष के रूप में की गई है। मुकेश अपने इलाज के लिए मुंबई गया था और सोमवार को घर वापस लौट रहा था। लेकिन अचनानक तबीयत बिगड़ने के कारण उसे घाटशिला स्टेशन पर उतारा गया और घाटशिला अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। मंगलवार को घटना की जानकारी मिलने पर मृतक मुकेश के परिजन घाटशिला पहुंचे। दूसरी ओर पोस्टमार्टम कराने के बाद रेल पुलिस ने शव को परिजनों कौ सौंप दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...