नई दिल्ली, जुलाई 4 -- पश्चिम बंगाल के मंत्री और जमीयत उलेमा-ए-हिंद के नेता सिद्दीकुल्लाह चौधरी के काफिले पर पूर्वी बर्धमान जिले में हुए हमले के सिलसिले में शुक्रवार को पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि कुछ लोगों ने गुरुवार को सिद्दीकुल्लाह के वाहन पर पथराव कर शीशा तोड़ दिया जिससे वह घायल हो गए। पुलिस ने इस संबंध में स्वतः संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जिले में छापेमारी की गई और अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हमें हमले में इनकी प्रत्यक्ष संलिप्तता के सबूत मिले हैं। उन्होंने कहा कि इस घटना के सिलसिले में और भी लोगों की गिरफ्तारी की जा सकती है। जन शिक्षा विस्तार और पुस्तकालय सेवा मंत्री सिद्दीकुल्लाह चौधरी ने बातचीत के दौरान आरोप लगाया कि यह उनकी हत्या करने का प्रयास था।

हिंदी ...