गिरडीह, अप्रैल 19 -- बगोदर। शादी-विवाह का मुहूर्त तेज है। शहर से गांवों तक में शादी-विवाह की धूम मची हुई है। इसे लेकर इलाके में चहल-पहल भी बढ़ गई है। खरीदारों की भीड़ से बाजारों की रौनक भी बढ़ी हुई है। लग्न को देखते हुए बगोदर बाजार में फूलों की दुकानें सज गई हैं। शहर से लेकर गांवों तक में फूलों की मांग बढ़ गई है। चूंकि जयमाला के स्टेज से लेकर दूल्हा की गाड़ी विभिन्न तरह के फूलों से सजाए जा रहे हैं। शादी - विवाह के पूर्व हल्दी और मेहंदी की रस्म और रिवाज का प्रचलन भी बढ़ गया है। इसमें भी फूलों से सजावट का क्रेज बढ़ गया है। जयमाला से लेकर दूल्हा की गाड़ियां बंगाल के फूलों से सजाई जाती है। कोलकाता से मंगाए जाते हैं फूल बगोदर में गिने - चुने ही फूल का दुकान है। इन दुकानों में कोलकाता से फूलों को मंगाया जाता है। यात्री बसों से रोजाना फूल बगोदर ...