कटिहार, जुलाई 13 -- दालकोला। बंगाल के रास्ते मादक पदार्थों की खेप का सीमांचल के जिलों में तस्करी की जा रहीं है l गांजा के बाद स्मैक की तस्करी बढ़ी है l युवा वर्ग तेजी से नशे की लत का शिकार हो रहा है l हाल के दिनों में पुलिस को मादक पदार्थों की बरामदगी और तस्करों की गिरफ्तारी में भी सफ़लता हाथ लगी है l शुक्रवार को भी पुलिस ने एक किलो स्मोक के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया l इसमें से एक का संपर्क कालियाचक बंगाल से भी है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल के दालकोला से नारकोटिक्स ड्रग्स सिंडिकेट को ऑपरेट किया जा रहा है l कबाड़ी की आड़ में काला कारोबार दालकोला के एक कबाड़ी का संचालक मादक पदार्थ तस्कर गिरोह का सरगना है l इसका सम्बन्ध अन्तरराष्ट्रीय तस्कर गिरोह से है l मादक पदार्थ तस्कर गिरोह का सरगना दालकोला का जाकिर है ...