आदित्यपुर, जुलाई 22 -- चांडिल। पश्चिम बंगाल के हावड़ा जंक्शन स्टेशन के पास चलती ट्रेन से गिरकर चांडिल स्थित तामोलिया के रहने वाले 38 वर्षीय व्यक्ति मनोज महतो की मौत हो गई। मनोज महतो अपने अन्य साथियों के साथ श्रावण माह में जलार्पण करने के लिए तारकेश्वर धाम जा रहा था। मनोज महतो और उसके साथी सेवड़ापुली से पवित्र जल उठाकर तारकेश्वर धाम जाने की तैयारी कर रहा था तथा पवित्र जल लेने के लिए लोकल ट्रेन सेवड़ापुली जा रहे थे। इसी दौरान चलती ट्रेन से मनोज महतो गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सोमवार को स्थानीय रेलवे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद उसके साथियों को सौंप दिया। मंगलवार को तमोलिया में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस घटना के बाद तमोलिया में मातम पसर गया। भाजपा जिला महामंत्री मधुसूदन गोराई ने शोक संतप्त परिजन को ढांढस बंध...