पाकुड़, अगस्त 11 -- प्रखंड के पश्चिम बंगाल राज्य की सीमा से सटा क्षेत्र होने के कारण यहां भी बंगला संस्कृति की छाप झलकती है। यही वजह है कि हिंदी मतानुसार पवित्र श्रावण महीना समाप्त हो जाने के बाद भी बंगला मतानुसार सावन के आखिरी सोमवार को काफी संख्या में प्रखंड क्षेत्र के श्रद्धालु उत्साही नवयुवकों ने पश्चिम बंगाल के जंगीपुर स्थित गंगा नदी से पवित्र गंगाजल लाकर भगवान शिव को जलार्पण किया। इतना ही नहीं पश्चिम बंगाल क्षेत्र के भी श्रद्धालु उत्साही नवयुवक कांवर में जल लेकर महेशपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित श्री श्री 1008 बूढ़ा बाबा महेश्वरनाथ शिवमंदिर पहुंच कर बाबा भोलेनाथ को जलार्पण किया। सभी कांवरियों तथा गंगाजल लेकर मंदिर परिसर तक पहुंचने वालों की सुविधा तथा चाय, पानी, शर्बत आदि की सुव्यवस्था शिवमंदिर कमेटी तथा सेवा समिति के सदस्यों के द्वारा की...