देवघर, अप्रैल 15 -- देवघर, प्रतिनिधि देवघर-दुमका मुख्य मार्ग पर मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चोपा मोड़ के समीप रविवार देर शाम सड़क हादसे में मृत की पहचान रेलवे कर्मी सोनू कुमार पांडेय के रूप में की गयी है। लगभग 35 वर्षीय मृतक पश्चिम बंगाल के आसनसोल कोर्ट रोड का निवासी था। मोहनपुर रेलवे स्टेशन पर फोर्थ ग्रेड कर्मचारी (पत्थर मशीन संचालक) के रूप में कार्यरत था। उधर हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, बावजूद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ट्रक जब्त कर लिया है। मृतक की पहचान रविवार देर रात की गई, मोहनपुर रेलवे स्टेशन में कार्यरत एक सहकर्मी ने पहचान की। शव क्षत-विक्षत हो जाने के कारण मृतक के कपड़ों और मोबाइल फोन के आधार पर पहचान हो सकी। जानकारी के अनुसार, रविवार शाम सोनू अन्य तीन साथियों के साथ बाजार चाय पीने और सब्जी खरीदने निकला थ...