पूर्णिया, मई 20 -- बनमनखी, संवाद सूत्र। सोमवार सुबह लगभग पांच बजे आधा दर्जन सशस्त्र अपराधियों ने सरसी में मवेशी व्यवसायी को गोली मारकर 3 लाख 50 हजार लूट लिए। विरोध करने पर हथियार के बट से सर पर वार कर अन्य पांच व्यापारियों को घायल कर दिया। जानकारी के मुताबिक बंगाल के मालदा जिला के पोखरिया थाना अंतर्गत संबलपुर गांव के मवेशी व्यापारी पिकअप वैन में सवार होकर पूर्णिया के रास्ते बकरी खरीदने बनमनखी मवेशी घाट आ रहे थे। सरसी में राष्ट्रीय राजमार्ग 107 पर डिलीवरी पुल के समीप लाल रंग की कार से ओवरटेक कर आधा दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने पहले गाड़ी रूकवाई। फिर हथियार दिखाकर व्यापारियों से कैश निकालने को कहा। व्यापारियों द्वारा विरोध किए जाने पर अपराधियों ने दो फायरिंग की, जिसमें एक गोली व्यापारी 50 वर्षीय सरफुल हक के पेट में जा लगी। गोली लगने के बाद ...