रांची, मई 9 -- रांची, विशेष संवाददाता। बंगाली युवा मंच चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से बिरसा मुंडा स्मृति पार्क में अयोजित तीन दिवसीय बांग्ला सांस्कृतिक मेले का आगाज शुक्रवार को हुआ। मेले का नाम वर्ण परिचय रखा गया है, जो ईश्वरचंद्र विद्यासागर रचित एक पुस्तक है। वहीं, मंच का नाम गीतांजलि रखा गया, क्योंकि रवींद्रनाथ टैगोर को भारत में पहला नोबेल पुरस्कार प्राप्त हुआ था, गीतांजलि काव्य के लिए। पहले दिन मेला परिसर में बंगाल की समृद्ध संस्कृति की मनमोहक बानगी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रही। मेला की शुरुआत प्रभात फेरी से हुई, जो सुबह 7:30 बजे दुर्गा बाड़ी परिसर से निकली और मेला प्रांगण- बिरसा मुंडा स्मृति पार्क, तक गई। प्रभात फेरी में बंग समुदाय के कलाकार और संस्कृतिक कर्मी कीर्तन करते हुए मेला स्थल तक पहुंचे। प्रभातफेरी के साथ के ट्रक भी चल रहा था,...