निज संवाददाता, फरवरी 1 -- किशनगंज के पोठिया थाना इलाके में 16 साल की लड़की का खेत में शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस के मुताबिक लड़की का गला किसी धारधार हथियार से गला रेता गया है। किशोरी की शिनाख्त रहीमा बेगम, पिता रहीम, ग्राम अलीनगर खैरबारी थाना इस्लामपुर, पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है। ठाकुरगंज एसडीपीओ-2 मंगलेश कुमार सिंह ने बताया कि मकई के खेत में एक नाबालिग लड़की का शव मिला है। जो पश्चिम बंगाल के खैरबाड़ी गांव की रहने वाली है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। इस्लामपुर थाना को भी सूचित किया गया है। दोषी जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होंगे। थाना को सूचना मिलते ही ठाकुरगंज एसडीपीओ-टू मंगलेश कुमार सिंह एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और हत्या मामले में तफ्तीश शुरू कर दी। मकई खेत में शव का पंचनामा बनाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए...