गिरडीह, अप्रैल 21 -- तिसरी। पूर्व मुख्य मंत्री सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि बंगाल की राह पर झारखंड चल पड़ा है। पश्चिम बंगाल की तरह झारखंड की भी विधि व्यवस्था गिरती और बद बदतर होती जा रही है। उन्होंने कहा कि झारखंड अपराधियों का सैफ जॉन बन गया है। राज्य में आए दिन आम व खास लोगों की हत्याएं हो रही है। रांची जहां खुद मुख्य मंत्री और सरकारी के मंत्री रहते हैं। वहां भी आए दिन लोगों की हत्याएं हो रही है और मुख्य मंत्री हाथ में हाथ लिए बैठे हैं। बाबूलाल मरांडी रविवार को कोदाईबांक साथी अपने आवास पर पत्रकारों से मुखातिब होते हुए बातें कही। मरांडी ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि किसी भी राज्य के पुलिस-प्रशासन विधि व्यवस्था कायम व सुदृढ़ रखने और अपराधियों और अपराध पर नकेल कसने के लिए होती है। लेकिन सूबे की मौजूदा सरकार द्वा...