नई दिल्ली, जुलाई 11 -- पश्चिम बंगाल के विद्यासागर विश्वविद्यालय में इतिहास के प्रश्नपत्र में भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों को आतंकवादी कहने पर जबरदस्त विवाद खड़ा हो गया है। स्नातक (प्रतिष्ठा इतिहास) के छठे सेमेस्टर की परीक्षा के एक प्रश्न में यह विवादास्पद शब्दावली इस्तेमाल की गई थी। इसमें विद्यार्थियों से ब्रिटिश शासन के दौरान 'आतंकवादियों द्वारा मारे गए' मिदनापुर के तीन जिला मजिस्ट्रेटों के नाम पूछे गए थे। इस गलती पर राजनीतिक तूफान मच गया। विरोध के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन को आगे आकर माफी मांगनी पड़ी। कुलपति दीपक कर ने इसे प्रिंटिंग मिस्टेक बताते हुए कहा कि प्रूफरीडिंग में यह शब्द छूट गया और प्रश्नपत्र वितरित होने के बाद संशोधन का कोई अवसर नहीं था।कौन थे वे क्रांतिकारी जिस प्रश्न में ये शब्द इस्तेमाल हुआ था, उसमें जिन तीन अंग्रेज अफसरों का...