गोरखपुर, दिसम्बर 24 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। रोजगार की तलाश में ट्रेन से मुंबई जा रहे बंगाल के दंपति को रेलवे स्टेशन से अगवा कर लूट का प्रयास करने वाले आरोपित सिपाही अभिषेक यादव के बर्खास्ती की तैयारी है। एसपी की विभागीय जांच में आरोपों की पुष्टि हो गई है। जांच में पता चला है कि आरोपी सिपाही ने अपहरण करने के साथ ही छेड़खानी भी की थी। हालांकि, बंगाल निवासी महिला बयान देने नहीं आई थी और इसका फायदा आरोपी को मिला और उसे जमानत भी मिल गई। लेकिन, अब विभागीय कार्रवाई की तलवार लटक गई है। जानकारी के मुताबिक, फरवरी 2025 में बंगाल के नादिया जिला स्थित सुलवा गेट निवासी दंपति बिहार के नरकटियागंज में मजदूरी करते थे। मुंबई जाने के लिए वे बस से गोरखपुर पहुंचे और प्लेटफार्म नंबर नौ पर खड़ी ट्रेन में सवार हो रहे थे। इसी दौरान सिपाही अभिषेक यादव ने दोनो...