साहिबगंज, सितम्बर 27 -- बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव क्षेत्र बनने साहिबगंज में बारिश साहिबगंज। साहिबगंज व आसपास के इलाके में शुक्रवार की शाम पांच बजे अचानक मौसम का मिजाज बदला। तेज हवा व बिजली कड़के के साथ कुछ देरतक झमाझम बारिश हुई। उससे पहले दिनभर तेज धूप रहने से लोग गर्मी से परेशान रहे। दरअसल, मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर-पश्चिम एवं सन्निहित मध्य बंगाल की खाड़ी पर स्पष्ट रूप से चिह्नित निम्न दबाव क्षेत्र बना है। इसके पश्चिम की ओर बढ़ते हुए अगले 24 घंटों के भीतर दक्षिण ओडिशा व उत्तर आंध्र प्रदेश तटों के पास उत्तर-पश्चिम एवं सन्निहित पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी पर एक अवदाब में परिवर्तित होने की अत्यधिक संभावना है। इसके 27 सितम्बर की सुबह दक्षिण ओडिशा व उत्तर आंध्र प्रदेश तटों को पार करने की संभावना है। इसके प्रभाव से इस इलाके में भी हल्की बारिश ...