जयपुर, सितम्बर 27 -- राजस्थान में इस साल मानसून की विदाई सामान्य समय से 4 दिन पहले ही हो गई। मौसम विभाग ने 26 सितंबर को इसकी आधिकारिक घोषणा की थी। मानसून के जाते ही प्रदेश में दिन और रात के तापमान में बड़ा अंतर देखने को मिल रहा है। दिन में जहां धूप चुभने लगी है और पारा औसत से 2-3 डिग्री तक ऊपर जा रहा है, वहीं रातें ठंडी होने लगी हैं। इसी बीच बंगाल की खाड़ी में बने एक नए सिस्टम के असर से राजस्थान में अगले तीन दिन तक बारिश की संभावना जताई गई है। शुक्रवार को राज्यभर में मौसम शुष्क रहा और धूप तेज़ निकली। इसका असर तापमान पर साफ दिखाई दिया। पिलानी का अधिकतम तापमान 39.3 डिग्री और चूरू का 39.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। यह तापमान औसत से करीब 3 डिग्री अधिक है। इसके अलावा बाड़मेर और जैसलमेर में 38 डिग्री, अलवर में 37.5, श्रीगंगानगर में 37.3 और जयपुर...