रायपुर, अक्टूबर 20 -- मौसम विभाग की मानें तो एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन दक्षिण अंडमान सागर और उससे सटे दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी पर बना है। इसके प्रभाव से 21 अक्टूबर के आसपास दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी पर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इन वेदर सिस्टम के कारण छत्तीसगढ़ में भी मौसम खराब रहेगा। मौसम विभाग की ओर से छत्तीसगढ़ के अलग-अलग हिस्सों में 4 दिन गरज चमक के साथ झमाझम बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान छत्तीसगढ़ के बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर और सुकमा जिलों के अलग-अलग हिस्सों में गरज चमक और तेज हवाओं के साथ बौछारें पड़ने का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के विभिन्न हिस्सों में 21, 22, 23 और 24 अक्टूबर को मौसम ज्यादा खराब रहने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग की ओर से छत्तीसगढ़ क...