नवादा, जुलाई 27 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव और डिप्रेशन के प्रभाव से शनिवार को जिले में दिनभर रुक रुक कर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होती रही। शहर के साथ ही जिले के अधिकतर प्रखंडों में बारिश हुई। कहीं कहीं गरज के साथ भी वर्षा हुई। शहर में बीती रात भी हल्की वर्षा हुई।शनिवार की सुबह से रात तक बारिश जारी रही। बारिश से मौसम सुहाना हो गया। उमस भरी गर्मी से परेशान जिले वासियों को काफी राहत मिली। अगले पांच दिनों में हल्की से लेकर मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना बनी हुई है। बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया बना था। अगले दिन वह वह डिप्रेशन में तब्दील हो गया। इन मौसमी कारकों के प्रभाव से बारिश हुई। शहर के साथ ही ग्रामीण इलाकों में भी दिन भर में दो से तीन बार हल्की वर्षा हुई। लो प्रेशर एरिया व डिप्रेशन के बहुत ...