रायपुर, सितम्बर 21 -- छत्तीसगढ़ में एकबार फिर जोरदार बारिश होने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में बंगाल की खाड़ी के उत्तरी हिस्से में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। यही नहीं 25 सितंबर के आस-पास बंगाल की खाड़ी के पूर्वी-मध्य और उससे सटे उत्तरी हिस्से में भी एक कम दबाव का क्षेत्र बनने का अनुमान है। इन वेदर सिस्टम के प्रभाव से छत्तीसगढ़ समेत अन्य हिस्सों में जोरदार बारिश देखी जा सकती है।कई जिलों में ऑरेंज और यलो अलर्ट मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान छत्तीसगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने के साथ झमाझम बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। बारिश का मुख्य केंद्र दक्षिण और मध्य छत्तीसगढ़ के जिले हो सकते हैं।इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट मौसम विभाग ने अगले ...