गोरखपुर, अक्टूबर 6 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता बंगाल की खाड़ी में बने अवदाब का प्रभाव कम होने से पूर्वी यूपी में बने कम दबाव का क्षेत्र कमजोर हो गया है। इसके साथ ही पूर्वांचल से मानसून की विदाई शुरू हो गई है। माना जा रहा है कि अगले तीन दिनों में मानसून पूरी तरह पूर्वांचल से चला जाएगा। मौसम शुष्क हो जाएगा। जिसके बाद सर्दी दस्तक देगी। बंगाल की खाड़ी में बने अवदाब, चक्रवाती सिस्टम के कारण जिले में पिछले पांच दिनों में करीब 138 मिली मीटर बारिश हुई। बुधवार और गुरुवार को 92 मिलीमीटर बारिश हुई थी। यह अक्तूबर में होने वाली कुल बारिश का करीब तीन गुना है। सामान्यतः अक्तूबर में 43.7 मिमी बारिश होती है। लंबा खिंच गया मानसून पूर्वी यूपी में मानसून का सीजन 15 जून से लेकर 15 सितंबर तक चलता है। इस वर्ष मानसून की एंट्री समय से हुई लेकिन सितंबर के अंतिम प...