जमशेदपुर, फरवरी 24 -- रेलवे क्रॉसिंग बंद करने से बंगाल के निवासी रविवार को भड़क उठे। दर्जनों लोगों की भीड़ ने संतरागाछी स्टेशन से पहले कोला घाट और देउल्टी स्टेशनों के बीच सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक लाइन जाम कर रेलवे के विकास कार्य का विरोध किया। इस दौरान टाटानगर से गुजरी मुंबई-हावड़ा मेल समेत ओडिशा, चेन्नई, बेंगलुरु, सिकंदराबाद की आठ एक्सप्रेस समेत अन्य लोकल ट्रेनों का परिचालन दो घंटे से ज्यादा देर तक प्रभावित हुआ। इससे हजारों यात्री परेशान हुए। इधर, रेल अधिकारी लाइन जाम करने वाले 60-70 लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग लाइन से हटने को तैयार नहीं थे। इससे आरपीएफ ने सभी को खदेड़ दिया। बताया जाता है कि ट्रेनों को 130 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलाने के लिए रेलवे कोला घाट और देउल्टी स्टेशनों के बीच क्रॉसिंग को बंद कर रहा ...