कटिहार, जून 10 -- प्राणपुर,संवाद सूत्र बिहार-बंगाल की सीमा पर अवस्थित महानंदा लाभा मद्य निषेध चेक पोस्ट के समीप गुप्त सूचना के आधार पर रोशना पुलिस ने पश्चिम बंगाल की ओर से आम से लदा पिकअप वैन की जांच की तो तलाशी के दौरान 609 लीटर 84 एमएल विदेशी शराब के साथ 46 कैरेट करीब 552 किलो आम बरामद हुआ। जबकि पुलिस को चकमा देकर पिकअप ड्राइवर भागने में सफल हो गया। रोशना थाना अध्यक्ष मासूम कुमारी ने बताया कि सोमवार की सुबह गुप्त सूचना मिला था कि पिकअप वैन में आम के साथ काफी मात्रा में विदेशी शराब रोशना, प्राणपुर थाना होते हुए कटिहार की ओर जा रहा है। सूचना प्राप्त होते ही रोशना थाना के एसएचओ अमरेश कुमार दलबल के साथ लाभा मद्य निषेध चेक पोस्ट पर सूचना के अनुरूप पिकअप वैन के आने का इंतजार कर ही रहे थे कि कुछ देर के बाद चिन्हित नम्बर का पिकअप वैन को आते देख...