धनबाद, दिसम्बर 18 -- मैथन, प्रतिनिधि बंगाल एवं झारखंड में भी आने वाले दिनों में एनडीए गठबंधन की सरकार बनेगी। झारखंड में जितना विकास होना चाहिए था, अभी तक नहीं हुआ है। बिहार में एनडीए के नेतृत्व में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चहुंमुखी विकास कर रहे हैं। हिजाब के मामले पर उन्होंने कहा कि विपक्ष को विकास के लिए आवाज उठाना चाहिए। हिजाब का आवाज उठा रहे हैं। इसे बेवजह तूल दिया जा रहा है। बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने मैथन के मजूमदार निवास में पत्रकार के साथ बातचीत में कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...