देहरादून, अप्रैल 26 -- विश्व हिंदू महासंघ ने पश्चिम बंगाल और जम्मू कश्मीर की घटनाओं के विरोध में शनिवार को राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। विश्व हिंदू महासंघ भारत के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधि मंडल शिक्षक एवं बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय प्रचार मंत्री मुकेश चंद्र पुरोहित के नेतृत्व में मेयर और जिलाधिकारी से मिला। महासंघ ने ज्ञापन के जरिए पश्चिम बंगाल तथा जम्मू कश्मीर की हालिया घटनाओं का जिक्र करते हुए दोनों घटनाओं का यथोचित संज्ञान लेकर अविलंब कठोर कार्यवाही की मांग की। उन्होंने इस घटनाओं के विरोध में विश्व हिंदू महासंघ राष्ट्रव्यापी आंदोलन शुरु करेगा। प्रतिनिधि मंडल में शिक्षक एवं बुद्धि जीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री दिनेश भट्ट, प्रदेश संगठन मंत्री दिनेश देवराडी, प्रदेश संयोजक अरुण रमोला, प...