पटना, दिसम्बर 25 -- लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने पार्टी के खगड़िया सांसद राजेश वर्मा को पश्चिम बंगाल और असम में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव का प्रभारी नियुक्त किया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की स्वीकृति के बाद पार्टी ने इससे संबंधित आदेश जारी किया है। साथ ही कहा कि यह नियुक्ति संगठन को नई ऊर्जा प्रदान करेगी। श्री वर्मा की नियुक्ति पर पार्टी नेताओं ने बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...