नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- कलकत्ता हाई कोर्ट ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग को क्लास 9-10 और 11-12 के लिए एसएलएसटी 2025 लिखित परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों की ओएमएआर शीट सार्वजनिक करने का निर्देश दिया। जस्टिस अमृता सिन्हा ने कहा कि कमीशन को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि भर्ती प्रक्रिया शुरू से ही निष्पक्ष और पारदर्शी हो ताकि किसी भी गैर-कानूनी काम को रोका जा सके। अदालत ने आयोग से उन उम्मीदवारों की सूची भी पेश करने को कहा जिन्हें 2016 एसएलएसटी (स्कूल स्तरीय चयन परीक्षा) के अनुसार पश्चिम बंगाल के सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों में शिक्षकों की नौकरियों के लिए पैनल की समाप्ति के बाद नियुक्ति दी गई थी। अदालत ने कहा कि कक्षा 11 और 12 के लिए 2016 एसएलएसटी में भर्ती प्रक्रिया के लिए पैनल नवंबर 2018 में और कक्षा 9 और 10 के लिए मार्च 20...