गिरडीह, जुलाई 21 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। पश्चिम बंगाल से चोरी कर झारखण्ड के गिरिडीह जिले में चोरी की बाइक को चोर खपा रहे हैं। इसका खुलासा पश्चिम बंगाल की रानीगंज थाना पुलिस एवं गिरिडीह मुफस्सिल थाना पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से छापामारी कर चोरी की तीन बाइक को बरामद किये जाने के बाद हुआ है। यह छापामारी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के झगरी निवासी फैजन अंसारी उर्फ मोनू के घर पर की गई है। छापामारी के दौरान पश्चिम बंगाल से चोरी हुई तीन बाइक बरामद की गई है। फैजन पर आरोप है कि रानीगंज से चोरी हुई बाइक उसके पास बेची गई है। हालांकि छापामारी के दौरान पुलिस को फैजन नहीं मिला। बाइक बरामदगी के बाद रानीगंज पुलिस तीनों बाइक को लेकर वापस रानीगंज लौट गई है। रानीगंज थाना पुलिस कांड संख्या 209/2025 दिनांक 11 जुलाई 2025 के मामले में अनुसंधान के क्रम में गिरिडीह पहुंच...