नई दिल्ली, जून 21 -- पुलिस ने बताया कि पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के गोघाट में शनिवार को एक स्थानीय भाजपा नेता का शव उनके आवास पर फंदे से लटका मिला। उन्होंने बताया कि गोघाट में भाजपा के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शेख बकीबुल्ला का शव उनके आवास की दूसरी मंजिल की बालकनी में मिला। एक अधिकारी ने बताया कि जब पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन भी किया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। गोघाट में भाजपा के एक नेता ने बताया कि बकीबुल्ला इलाके में पार्टी की दैनिक गतिविधियों में सक्रिय रूप से हिस्सा लेते थे। जिले में तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने मांग की कि घटना के पीछे का 'सच सामने आना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...